शिवपाल यादव को कांग्रेस के बाद RLD नेताओं का समर्थन मिलने लगा

जन एक्सप्रेस/एजेंसी
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव के निजी सचिव को हिरासत में लिए जाने का मामला तूल पकड़ रहा है. पहले कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम की इसपर प्रतिक्रिया आई, इसके बाद आरएलडी नेता रोहित अग्रवाल की भी प्रतिक्रिया आई है.
आरएलडी नेता ने कहा, “शिवपाल सिंह यादव पहुंचे. हंगामा हुआ और अंकुश के ऊपर तमंचा लगाकर जेल भेजने का प्लान अधूरा रह गया. अब पुलिस कह रही है कि गाड़ी चैकिंग के दौरान विवाद के बाद अंकुश को थाने लाया गया था. यह पहली घटना नहीं है. लखनऊ पुलिस बेलगाम हो रही है. कोई पत्रकार सवाल उठाता है तो उसे नोटिस भेज देती है. कई घटनायें ऐसी सामने आयी है जब बिना कारण पैसे के चक्कर में पुलिस ने ना सिर्फ अवैध हिरासत में रखा बल्कि पीटा भी.
सरकार के इकबाल पर सवाल
रोहित अग्रवाल ने कहा, “यह किसी दूरदराज़ जिले में नहीं बल्कि यूपी की राजधानी लखनऊ में हो रहा है जहां सीएम और डीजीपी दोनों बैठते हैं. ऐसी घटनायें सरकार के इकबाल पर सवाल खड़े करती है. अगर आज शिवपाल सिंह यादव नहीं पहुँचते तो अंकुश जेल भेज दिये जाते.” वहीं निजी सचिव के लिए थाना पहुंचने पर शिवपाल यादव की कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने तारीफ की. उन्होंने कहा, “योगी राज में “निरंकुश” हो चुकी पुलिस के क़ब्ज़े से अपने निजी सचिव अंकुश को मुक्त कराने के लिये आधी रात को ख़ुद थाने पहुँच जाना, सपा के “क़द्दावर” नेता शिवपाल सिंह यादव के किरदार को और बड़ा कर देता है.”






