चित्रकूट

गढकुंडार दुर्ग के निर्माता थे महाराजा खेत सिंह खंगार : रामकेश

चित्रकूट मे धूमधाम से मनाया गया जन्मोत्सव

जन एक्सप्रेस । चित्रकूट
गढकुडार दुर्ग के निर्माता महाराजा खेत सिंह जू देव का जन्मोत्सव मंगलवार को जिला मुख्यालय में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान भव्य शोभा यात्रा भी निकाली गयी।
जिला मुख्यालय स्थित पुरानी कोतवाली मैदान में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि महाराजा खेत सिंह खंगार गढकुंडार दुर्ग के निर्माता थे और उन्होंने विदेशी आक्रान्ताओं को परास्त कर जुझौतिखण्ड के एक विशाल भू भाग पर स्वतंत्र हिन्दू राज्य स्थापित किया था। उन्होंने कहा कि कर्वी नगर पालिका परिषद में किसी प्रमुख चैराहे पर महाराजा खेत सिंह खंगार की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। सांसद आरके सिंह पटेल ने खंगार समाज को राजनैतिक भागेदारी देने की बात कही। पूर्व मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय, राजा भईया सिंह परिहार, श्याम बाबू सिंह, सुधीर सिंह, विनोद सिंह, पवन सिंह व लक्ष्मण सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए धर्मशालाध्यक्ष भोला नाथ खंगार ने कहा कि गढकुंडार नरेश खेत सिंह जू देव का 883वां जन्मोत्सव आज मनाया जा रहा है। उनके गौरवशाली इतिहास से सभी लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन अजय सिंह खंगार ने किया।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, खंगार समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देशराज सिंह खंगार, राष्ट्रीय महासचिव श्याम बाबू सिंह खंगार, चन्द्रपाल सिंह खंगार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button