पीपीपी मोड से हटने के बाद जिला अस्पताल में दिखी डाक्टरों और स्टाफ की कमी

नई टिहरी । पीपीपी मोड से हटने के के बाद जिला अस्पताल बौराड़ी का टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने शनिवार को निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ने वार्डों में जाकर मरीजों मुलाकात व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। अभी तक अस्पताल में पर्याप्त डाक्टर व स्टाफ न होने पर विधायक ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारियों को दूरभाष पर बात कर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।
बीती 8 जून को हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट के साथ पीपीपी मोड का अनुबंध समाप्त होने के बाद जिला अस्पताल बौराड़ी पूरी तरह से सरकार के नियंत्रण में आ गया है, लेकिन पीपीपी मोड से हटने के दो दिन बाद भी जिला अस्पताल में पर्याप्त डाक्टर व स्टाफ नहीं तैनात हो पाये हैं। विधायक किशोर उपाध्याय ने खासी नाराजगी जाहिर की। निरीक्षण के दौरान विधायक ने कहा कि जब स्वास्थ्य अधिकारियों को पता था कि पीपीपी मोड से अस्पताल हटने वाला है, तो पहले से ही स्टाफ व डाक्टरों की तैनाती की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर देनी चाहिए थी, लेकिन अभी तक स्टाफ व डाक्टर न पहुंचने पर विधायक ने स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों सहित स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत से दूरभाष पर वार्ता कर अस्पताल में व्यवस्थाएं बनाने की मांग करते हुए कहा कि जिला अस्पताल में गायनी, रेडियोलाजिस्ट, सर्जन व मेडिसिन विशेषज्ञों की तत्काल तैनाती कर आम लोगों को परेशानी दूर करने को कहा है।
सीएमओ व सीएमएस को भी अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर विधायक ने दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विधायक किशोर से पीपीपी मोड के दौरान हिमालयन अस्पताल के साथ काम करने वाले कार्मिकों ने मुलाकात कर बताया कि पीपीपी मोड से हटने के बाद वह बेरोजगार हो गये हैं। इसे लेकर विधायक ने कहा कि इस मामले में सीएम धामी व हिमालय अस्पताल के प्रबंधन से बात कर हल निकालने का प्रयास करेंगे।