इंटर मिनिस्ट्री में शुभम यादव ने दिलाया गोल्ड
शुभम यादव ने बताया कि ऑल इंडिया सिविल सर्विस के लिए सिलेक्शन हुआ है इसके बाद 3 जनवरी से दिल्ली में ही ऑल इंडिया सिविल सर्विस खेला जाएगाl
जन एक्सप्रेस/केराकत जौनपुर। दिल्ली एम्स के जिम खाना में चल रहे इंटर मिनिस्ट्री बैडमिंटन टूर्नामेंट में शुभम यादव ने अपने डिपार्मेंट को दिलाया गोल्ड मेडल, एम्स के जिम खाने में 2 दिसंबर से 13 दिसंबर तक चलने वाले इंटर मिनिस्ट्री टूर्नामेंट, जिसमें दिल्ली के सारे मिनिस्टरीज मिनिस्टरीज खेलने आई है जिसमें से शुभम यादव मिनिस्ट्री आफ कम्युनिकेशन से प्रतिनिधित्व कर रहे थे।
शुभम यादव का सेमीफाइनल रेलवे बोर्ड से था शुभम यादव उनको हराकर फाइनल में पहुंचे और पिछली बार के चैंपियन कंट्रोलर अकाउंटेंट जनरल से फाइनल था, जिसमें से पांच में से तीन में जितना होता है शुभम यादव ने अपना डबल्स और सिंगल मैच जीत और वही अंशुमान गोगोई ने तुषार शर्मा को हराकर अपना सिंगल मैच जीता, अमित सरोज ने गौरव देशवाल से हर का सामना करना पड़ा।
शुभम यादव की टीम मिनिस्ट्री आफ कम्युनिकेशन 3-1 से फाइनल अपने नाम किया इस जीत की खुशी से शुभम यादव के कोच रूपेंद्र सर, रेणुका मैडम,सुशील,आलोक और टीम के सारे लोगों ने बहुत सारी खुशी जताई, और इंडिविजुअल में अभी शुभम यादव और तुषार शर्मा ने जीता गोल्ड मेडल और मिक्स डबल्स में शुभम यादव और मयूरी यादव को मिला ब्राउंस वही रेणुका मैं 55 प्लस में जीती 3 गोल्ड मेडल, जीतने के बाद शुभम यादव ने बताया कि ऑल इंडिया सिविल सर्विस के लिए सिलेक्शन हुआ है इसके बाद 3 जनवरी से दिल्ली में ही ऑल इंडिया सिविल सर्विस खेला जाएगाl
शुभम यादव दिल्ली का प्रतिनिधित्व ऑल इंडिया सिविल सर्विस में करेंगे। शुभम अपने प्रेक्टिस डेयूस बैडमिंटन अकादमी में करते हैं l
यह भी पढ़े:-