प्रेमी से मिलने जा रही थी बहन, भाई ने गला दबाकर की हत्या
मेरठ । इंचौली थाना क्षेत्र के नंगला शेखू गांव में भाई ने बहन की गला दबाकर हत्या कर दी। बहन अपने प्रेमी से मिलने के लिए जा रही थी। इससे गुस्साए भाई ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।
इंचौली थाना क्षेत्र के नंगला शेखू गांव निवासी हसीन इलेक्ट्रीशियन का काम करता है। उसकी छोटी बहन अमृता का गांव में अपनी ननिहाल में रह रहे दूसरे समाज के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह दो बार अपने प्रेमी के साथ घर से चली गई थी। पुलिस ने उसे बरामद करके नाबालिग होने के कारण परिजनों को सौंप दिया था। इसके बाद भी अमृता अपने प्रेमी से मिलने जाती थी। हसीन इसका लगातार विरोध करता आ रहा था। बुधवार को अमृता फिर से अपने प्रेमी से मिलने जा रही थी। हसीन ने अमृता को रोकने का बहुत प्रयास किया लेकिन वह प्रेमी के पास जाने की जिद पर अड़ी रही। हसीन ने उसकी पिटाई शुरू की तो अमृता भाग कर सड़क पर आ गई। सड़क पर ही हसीन ने अमृता की गला दबाकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर इंचौली योगेंद्र सिंह के अनुसार, आरोपित को हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।