देश

SIT ने दोनों आरोपियों को 3 दिन की रिमांड पर लिया

Listen to this article

अंकिता हत्याकांड मामले में पुलिस ने पोक्सो एक्ट की धाराएं जोड़ दी हैं।इसके साथ ही एसआईटी ने दोनों आरोपियों शाहरूख और छोटू को 3 दिन की रिमांड पर लिया गया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस द्वारा दर्ज किए गए बयान में अंकिता की उम्र 19 साल बताई गई थी जिसे बाद में ठीक कराकर 15 साल कर दी गई है। झारखंड बाल कल्याण समिति ने मामले में एसपी को पॉक्सो एक्ट के तहत धाराएं जोड़ने की सिफारिश की थी। समिति ने पाया कि मृतका की उम्र 15 साल थी।

इस मामले में अंकिता के पिता का भी कहना है कि मेरी बेटी की  उम्र 15 साल थी, पुलिस ने गलता सुना होगा। पुलिस ने बयान को सही करने के लिए अंकिता का आधार कार्ड और 10वीं का प्रमाण पत्र लिया था। जानकारी के लिए बता दें कि अंकिता हत्याकांड केस को सीजेएम कोर्ट से स्पेशल कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया है। दुमका के पुलिस अधीक्षक अम्बर लकड़ा ने बताया कि अंकिता हत्या मामले की त्वरित सुनवाई के लिए विशेष अदालत में ट्रांसफर किया गया है।कि 23 अगस्त को सिरफिरे आशिक ने पड़ोस में रहने वाली अंकिता पर सुबह करीब 4 बजे खिड़की से पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी। घटना के वक्त वो गहरे निंद में सो रही थी जिसके कारण उसका शरीर 95 फीसदी तक जल चुका था।

Show More

Related Articles

Back to top button