अपराधियों पर नजर रखने एवं उनकी निगरानी हेतु अपराधियों की गोष्ठी

जन एक्सप्रेस/गाजियाबाद: पुलिस आयुक्त के निर्देशन में कमिश्नरेट गाजियाबाद पुलिस द्वारा अपराध रोकथाम और आपराधिक संवेदनशीलता की पहल के तहत 1 जून रविवार को जनपद के सभी थानों में अपराधियों के साथ एक गोष्ठी आयोजित की गई । इस गोष्ठी में थाना क्षेत्र से सम्बन्धित सभी अपराधी हिस्ट्रीशीटर, सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों लूट, डकैती, स्नैचिंग, चोरी, नकबजनी, वाहन चोरी आदि के विगत 10 साल के अपराधी, जुआ-सट्टा, अवैध शराब, गौकशी व मादक पदार्थों के अपराधों में संलिप्त अपराधी, पंजीकृत गैंग के सदस्य सम्मिलित हुए । अपराधियों की प्रोफाइल तैयार करते हुए उनकी वर्तमान स्थिति का सत्यापन, गतिविधि आदि पता करते हुए डोजियर तैयार किया गया तथा पुनः अपराध न करने का वचन लेते हुए शपथ दिलायी गयी । सभी ने भविष्य में अपराध से विमुक्त रहने का वचन लिया ।
कमिश्नरेट गाजियाबाद के थानों पर आयोजित गोष्ठी में सम्मिलित संख्यात्मक अपराधियो का विवरण भी जारी किए गए ।
सिटी जोन में कोतवाली नगर 44 अपराधी शामिल रहे तो
विजयनगर 85, सिहानीगेट 46
नन्दग्राम 74, बापूधाम 25,
कविनगर 35, इस प्रकार नगर जोन में कुल 309 अपराधियों को शपथ दिलाई गई।
ट्रांस हिंडन क्षेत्र में थाना इन्दिरापुरम 50, कौशांबी 25 ,
साहिबाबाद 80,.लिंक रोड 60
टीला मोड़ 65,शालीमार गार्डन 40, खोड़ा 60 इस प्रकार ट्रांस हिंडन जोन से 380 और लोनी बॉर्डर 41, अंकुर विहार 35
लोनी 295, ट्रोनिका सिटी 68
मसूरी 134 ,मुरादनगर 85
मोदीनगर 195 , भोजपुर 170
निवाड़ी 42, वेव सिटी 87
क्रॉसिंग रिपब्लिक 45
कुल ग्रामीण जोन से 1197 अपराधी को शपथ दिलाई गई पूरे जिले से 1886 अपराधियों को शपथ दिलाकर पुलिस द्वारा अपराध पर काबू करने का प्रयास किया ।






