बदरीनाथ और हेमकुंड की पहाड़ियों पर बर्फबारी
उत्तराखंड: मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में भी पारा लढ़क गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है। बदरीनाथ में नर नारायण और नीलकंठ पर बर्फबारी हुई है।
नन्दा देवी, कामेट, नन्दा घंघुटी समेत अन्य ऊंची पहाड़ियों पर भी हिमपात हुआ है। बर्फबारी के कारण बदरीनाथ, जोशीमठ और गोपेश्वर सहित पूरे जिले में तापमान में गिरावट आ गई है। पवित्र हेमकुंड साहिब में बर्फबारी के बीच शब्द कीर्तन और गुरुग्रंथ साहिब की पवित्र स्वर लहरियां गूंजती रहीं। ऊंचे हिमालय में शुक्रवार की रात्रि से हिमपात हो रहा है।
पहाड़ियां बर्फ से आच्छादित होने शुरू हो गईं हैं। ऐसे माहौल में सिखों के पवित्र हिमालयी धाम हेमकुंड साहिब में इस शीतकाल की जोरदार बर्फबारी शुरू हो गयी है। वहीं इस कड़ाके की ठंड और कुदरत के बेहतरीन नजारों के बीच हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे से शब्द कीर्तन, पवित्र गुरुग्रंथ साहिब के पाठ की स्वर लहरियां पूरे वातावरण को अलौकिक बना रही है।
इस उच्च हिमालय के शिखरों और हेमकुंड साहिब सरोवर के चारों ओर अत्यंत धार्मिक और प्रकृति के अद्भुत नजारों का वातावरण बना है। गोविन्द घाट गुरुद्वारा प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्तूबर को बंद होंगे।
हेमकुंड साहिब के कपाट सोमवार को होंगे बंद
हेमकुंड साहिब के कपाट सोमवार 10 अक्तूबर को बंद होंगे। शीतकाल के लिए कपाट को बंद करने के लिए गुरुद्वारा प्रबंधन द्वारा तैयारी पूरी ली गई है। हेमकुंड साहिब में पिछले दो दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है। शनिवार की रात्रि और रविवार सुबह से हेमकुंड साहिब में बर्फबारी का दौर जारी है।
गोविन्द घाट गुरुद्वारा के प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया रविवार की सुबह हेमकुंड साहिब में आधा फिट से अधिक हिमपात हुआ। हिमपात लगातार जारी है। कहा हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद किये जायेंगे । इसके लाभ पूरी तैयारियां की जा रहीं हैं ।
मानसून अलविदा होने से पहले जमकर बरसेगा, बारिश का रेर्ड अलर्ट जारी
उत्तराखंड से विदा लेते मानसून में भी तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में रविवार को कुमाऊं के सभी जिलों एवं गढ़वाल के लगते जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।