उत्तर प्रदेशपीलीभीतराज्य खबरें
बेटे ने पिता को लोहे के राड से मारकर मौत के घाट उतार दिया
जनएक्सप्रेस, पीलीभीत: रविवार को जनपद के तहसील पूरनपुर मे कलयुगी की पुत्र ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया बताया जा रहा है कि नगर के मोहल्ला साहूकार लाइनपार के रहने वाले 54 वर्षीय शिशुपाल की हत्या उसके बेटे ने हीं कर दी बताया जा रहा है। कि चार दिनों से शराब पीकर बहू रूबी से वह गाली गलौज कर रहे थे। काफी समझाने के बाद भी विवाद खत्म नहीं हो रहा था। बताया जा रहा है कि रविवार की शाम लगभग 6 बजे शराब पीकर शिशुपाल गाली गलौज कर रहा था। मना करने पर पिता पुत्र का विवाद हो इस दौरान रवि ने अपने पिता के सर पर लोहे की राड मार दी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पर सीओ पूरनपुर समेत भारी पुलिस बल वहां पहुंच गया और शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई आरोपी पुत्र रवि को पुलिस ने हिरासत में लिया है।