उत्तर प्रदेश
बलिया से सपा ने तेज प्रताप यादव को बनाया उम्मीदवार
लखनऊ/कन्नौज। समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सोमवार को दो और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। सपा ने तेज प्रताप यादव को कन्नौज से और सनातन पांडेय को बलिया से उम्मीदवार घोषित किया है। बता दें कि तेज प्रताप यादव पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के भतीजे हैं और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के दामाद हैं।
बता दें कन्नौज लोकसभा सीट को लेकर लगातर सस्पेंस बना हुआ था कि सपा किस को टिकट देगी। लेकिन इस पर आज तेज प्रताप यादव को टिकट मिलने के बाद सस्पेंस खत्म हो गया। वहीं कन्नौज से भारतीय जनता पार्टी ने मौजूदा सांसद सुब्रत पाठक को फिर से उम्मीदवार घोषित किया है।