कड़ी सुरक्षा के बीच कानपुर न्यायालय पहुंचे सपा विधायक इरफान सोलंकी
कानपुर । महाराजगंज जेल बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी को कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया। एमपी-एमएलए की सेशन और लोअर कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर जनपद न्यायालय परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली रंजीत कुमार ने बताया कि न्यायालय परिसर की सुरक्षा को लेकर कड़ाई से पालन किया जा रहा है। न्यायालय परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार समेत तीन स्थानों संघन चेकिंग की जा रही है। न्यायालय परिसर में प्रवेश करने वाले अधिवक्ताओं, वादकारी और अन्य कर्मचारियों की विधिवत जांच के बाद प्रवेश दिया जा रहा है।
सपा विधायक इरफान सोलंकी को पुलिस की निगरानी में सोमवार सुबह महाराजगंज से लाया गया। विधायक को आज आगजनी समेत 7 अन्य मामलों में उनकी एमपी-एमएलए की सेशन और लोअर कोर्ट में सुनवाई है। ऐसा माना जा रहा है कि आज जाजमऊ और मूलगंज थाने में दर्ज मामलों में विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी पर न्यायालय आरोप तय सकता है।