औद्योगिक विकास विभाग के 20,586 करोड़ के अनुदान अनुरोध के बारे में बोलते हुए, मंत्री नंदी अपनी स्थिति पर कायम रहे।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी (मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी) ने विधानसभा में औद्योगिक विकास विभाग की 20,586 करोड़ रुपये की अनुदान मांग पर चर्चा करते हुए अपनी बात रखी. गत वित्तीय वर्षों में विभाग द्वारा की गई प्रगति एवं आगामी वर्षों की योजनाओं से सदन को अवगत कराया। मंत्री नंदी ने कहा कि लंबे समय तक उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा और कांग्रेस का शासन रहा और राज्य की प्रगति को जातिवाद, परिवारवाद, भ्रष्टाचार और अपराधीकरण ने दीमक की तरह रोक रखा था. इन विकास विरोधी, स्वार्थी ताकतों ने प्रदेश को भीतर से खोखला कर दिया। विपक्ष की कुर्सी पर बैठकर बड़ी-बड़ी बातें करने वाली समाजवादी पार्टी की सरकार में उत्तर प्रदेश की क्या बदहाली और बदहाली थी? ये लोग अभी तक नहीं भूले हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न केवल नोएडा जाने के मिथक को तोड़ा और एक बार फिर प्रचंड बहुमत से इस राज्य की बागडोर संभाली, बल्कि अपनी दूरदृष्टि से नोएडा को दुनिया के चुनिंदा शहरों में शुमार कर दिया. सपा सरकार में एक चाचा नोएडा और एक चाचा ग्रेटर नोएडा देखते थे। हर शाम कर्मों का हिसाब होता था। आज वही नोएडा और ग्रेटर नोएडा सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की समृद्धि का द्वार बनकर उभर रहा है.
एसपी ने जमकर निशाना साधा
मंत्री नंदी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के समय में उत्तर प्रदेश दंगों का राज्य बन गया था. सत्ता के संरक्षण में व्यवसायियों व व्यापारियों से रंगदारी का खेल चल रहा था. गुंडे, माफिया और अपराधी सपा सरकार की आंखों के तारे थे। यहां कोई निवेशक, कोई उद्योगपति नहीं आना चाहता था। निवेशकों के बीच सरकार की साख जीरो थी। जो अपने बाप के नहीं थे, जो अपने मामा के नहीं थे, उनके मुंह से विश्वसनीयता की बात बिल्कुल शोभा नहीं देती। जब वैश्विक स्तर पर ब्रांड यूपी की चर्चा हो रही थी। जब उत्तर प्रदेश के बदले माहौल की चारों तरफ तारीफ हो रही थी. ऐसे समय में भी विपक्षी दल ने प्रदेश की छवि खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन तमाम दुष्प्रचार के बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में देश का सबसे बड़ा इन्वेस्टर्स समिट सफलतापूर्वक आयोजित किया गया.
आज सदन में उन्होंने औद्योगिक विकास विभाग की 20,586 करोड़ रुपये की अनुदान मांग पर चर्चा करते हुए अपनी बात रखी. गत वित्तीय वर्षों में विभाग द्वारा की गई प्रगति एवं आगामी वर्षों की योजनाओं से सदन को अवगत कराया।#UPबजट सत्र pic.twitter.com/6OADSXzrBl
— नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ (@NandiGuptaBJP) 1 मार्च, 2023
इसे भी पढ़ें
जीआईएस में प्राप्त रिकॉर्ड निवेश प्रस्ताव
मंत्री नंदी ने कहा कि यूके, ऑस्ट्रेलिया, जापान, इटली, यूएई, नीदरलैंड, डेनमार्क, दक्षिण कोरिया, मॉरीशस, सिंगापुर जैसे 10 महत्वपूर्ण देशों ने भागीदार देशों के रूप में भाग लिया और हमारी सरकार ने निवेश का कीर्तिमान स्थापित किया। विश्व के 16 देशों के 21 शहरों में GIS 2023 के लिए अंतर्राष्ट्रीय रोड-शो आयोजित किए गए। इसके साथ ही भारत के 10 महानगरों और राज्य के सभी 75 जिलों में निवेशक सम्मेलन आयोजित किए गए। यही वजह है कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023 में रिकॉर्ड 33 लाख 52 हजार 553 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए. यह राज्य के तेज विकास और सुशासन का स्पष्ट प्रमाण है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर हम 6 माह के भीतर शिलान्यास समारोह आयोजित करने के लिए ठोस कदम उठा रहे हैं.
एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश की पहचान बनकर उभरा
मंत्री नंदी ने कहा कि एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश की पहचान बनकर उभरा है। आज अकेले उत्तर प्रदेश में देश के कुल एक्सप्रेसवे का 37.7 प्रतिशत है। 7 नए एक्सप्रेस-वे पर काम चल रहा है, जिसके बनने से देश के करीब 50 फीसदी एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश में होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुंदेलखंड और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन से इन क्षेत्रों के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक भी औद्योगिक विकास की रोशनी पहुंचेगी। यह राज्य के सर्वांगीण विकास के प्रति मुख्यमंत्री की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
जिसने जात-पात के भेद मिटाकर सबको एक किया
विकास के पथ पर चलना है जिसने यह संकल्प लिया
रिश्वत एक गुंडागर्दी है जो समाप्त हो गई है
भ्रष्टाचार की कमर तोड़ी, अपराधों का नाश किया