जम्मू-श्रीनगर: यात्रियों के लिए कटरा-संगलदान के बीच विशेष ट्रेन सेवा शुरू

जन एक्सप्रेस/जम्मू-कश्मीर: उत्तर रेलवे ने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के भूस्खलन और बंद होने से प्रभावित यात्रियों की मदद के लिए नई पहल की है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कटरा से संगलदान के बीच विशेष लोकल ट्रेन सेवा शुरू की है। यह ट्रेन 63 किलोमीटर का सफर तय करेगी और यात्रियों से मात्र 20 रुपये किराया लिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, यह ट्रेन सेवा 8 से 12 सितंबर तक प्रतिदिन चलाई जाएगी। पहली ट्रेन सुबह 8:40 बजे कटरा से रवाना हुई और दोपहर 2 बजे संगलदान से वापसी करेगी। पहले ही दिन 464 यात्रियों ने इस सुविधा का लाभ उठाया। पांच डिब्बों वाली यह ट्रेन स्थानीय लोगों, छात्रों, कर्मचारियों और माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत बनकर सामने आई है।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह कदम प्रशासन के आग्रह पर उठाया गया है ताकि फंसे हुए यात्रियों, मरीजों और अन्य जरूरतमंदों को राहत मिल सके। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि विशेष ट्रेन के जरिए आवश्यक वस्तुएं संगलदान तक पहुंचाई जा रही हैं, जिन्हें आगे सड़क मार्ग से डोडा और किश्तवाड़ तक भेजा जाएगा। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि राजमार्ग को देर शाम तक खोल दिया जाएगा। भारी बारिश और बाढ़ के कारण 26 अगस्त से बाधित रेल और सड़क यातायात अब धीरे-धीरे बहाल हो रहा है।


