गैरवाह में राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

जन एक्सप्रेस/अवनीश पाण्डेय/सुइथाकला: क्षेत्र के गैरवाह गांव में आगामी 9 फरवरी से दो दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें क्षेत्रीय खिलाड़ियों के अलावा गैर जनपदों के खिलाड़ी और खेल प्रेमियों का जमावड़ा होगा। विगत वर्षों की भांति स्व.रमेश सिंह स्मारक राज्य स्तरीय दो दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन 9 व 10 फरवरी को किया गया है । इस आशय की जानकारी प्रतियोगिता के आयोजक वीरेंद्र कूमार सिंह (पिन्ट्) ने दी।
उन्होंने बताया कि गांव के ही वालीबॉल के खिलाड़ी स्व. रमेश सिंह की स्मृति में हर वर्ष दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। जिसमें क्षेत्रीय खिलाड़ियों के अलावा गैर जनपदों के भी खिलाड़ी और खेल प्रेमी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते है। गुड़बड़ी चौराहे के पास 9 फरवरी से शुरू होने वाली प्रतियोगिता का समापन 10 फरवरी को होगा।
यह आयोजन क्षेत्र के खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के साथ साथ वॉलीबाल में युवाओं की रुचि बढ़ाने का एक माध्यम है।