देश

राज्य महिला आयोग की सदस्या ने महिला उत्पीड़न की किया सुनवाई

पांच शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण
अमेठी | महिला उत्पीड़न मामलों में त्वरित न्याय दिलाने के लिये उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्या अनीता सचान ने बुधवार को लोक निर्माण विभाग अमेठी के निरीक्षण गृह में महिला उत्पीड़न से जुड़े शिकायतों की सुनवायी किया।राज्य महिला आयोग की सदस्या के समक्ष कुल 14 शिकायतकर्ताओं ने अपनी शिकायतें दर्ज करायी,जिसमें से आयोग की सदस्या ने 05 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया।शिकायतों में श्रीमती नरहरपुर,थाना भादर,मंन्जू देवी नरहरपुर,थाना भादर,सोनाली सूदामापुर हरदोइया, थाना मुसाफिरखाना,गीता देवी थाना जामों,नसरीन नयापुरवा खैरातापुर थाना जगदीशपुर, सोनाली असैदापुर थाना गौरीगज, आरती सिंह गौरीपुर थाना गौरीगंज,चटकीला कुर्मी का पुरवा जंगल रामनगर थाना अमेठी तथा राजेन्द्र सोनारी रामगंज थाना अमेठी ने उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र सौंपा। जिस पर राज्य महिला आयोग की सदस्या ने शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी मामलों का ससमय निस्तारण कराकर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।आयी हुई समस्त शिकायतों कों समस्त सम्बन्धित थाना,अधिकारियों को भेजने का निर्देश जिला प्रोबेशन अधिकारी अजय पाल व महिला थानाध्यक्ष कंचन सिंह को राज्य महिला आयोग की सदस्या अनीता सचान ने दिया।और कहा कि इन शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि महिलायें अपने उत्पीड़न सम्बन्धी किसी भी प्रकार की शिकायत उपस्थित होकर अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से दे सकती हैं। जिसकी सुनवाई के लिये महिला आयोग द्वारा त्वरित निस्तारण के लिये कार्यवाही की जायेगी। उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्या ने कहा कि महिलाओं के उत्पीड़न से सम्बन्धित जो भी शिकायतें पुलिस विभाग में आये उसके निस्तारण में लापरवाही न बरती जाये, उन्होंने कहा कि यदि पुलिस,सम्बन्धित विभाग द्वारा लापरवाही की जायेगी तो सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।इस मौके पर सीओ अमेठी अर्पित कपूर, महिला थानाध्यक्ष गौरीगंज कंचन सिंह, भाजपा महामंत्री लल्लन प्रसाद मौर्या, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष आशा बाजपेई सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button