सरस्वती शिशु मंदिर के छात्रों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लहराया परचम
मेरठ । बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर शास्त्री नगर के छात्रों ने कुरुक्षेत्र में आयोजित अखिल भारतीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया। मंगलवार को विद्यालय में पदक जीतने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
विद्या भारती द्वारा आयोजित 34वीं राष्ट्रीय (अखिल भारतीय) वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन 23 से 26 सितम्बर तक श्रीमदभागवत गीता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुरुक्षेत्र (हरियाणा) में किया गया। इस प्रतियोगिता में मेरठ के बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर शास्त्री नगर के खिलाडियों ने पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया।
प्रतियोगिता में अंडर-19 में प्रबल प्रताप सिंह ने प्रथम स्थान पाकर स्वर्ण पदक जीता। विशान्त ने द्वितीय स्थान प्राप्त करके रजत पदक पर कब्जा जमाया। अंडर-17 में श्रद्धा शर्मा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। अब ये खिलाड़ी विद्या भारती का प्रतिनिधित्व करते हुए स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) की प्रतियोगिता में भाग लेंगे।