हिंदी दिवस पर छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत
विधिक विषय पर आयोजित की गई प्रतियोगिता
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
नानपारा, बहराइच। स्थानीय सुंदर शिशु मंदिर जूनियर हाईस्कूल में हिंदी दिवस पर प्रतियोगिता का आयोजन कर पुरूस्कृत किया गया। गुरुवार को हिंदी दिवस के अवसर पर विद्यालय में हिंदी विषय की महत्ता पर निबन्ध, वाद विवाद, काव्यपाठ व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय प्रबंधनक अतुल चंद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुआ। प्रतियोगिता की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर द्वीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर हुई।
प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने सहभागिता की। भाषण प्रतियोगिता में शगुन रस्तोगी प्रथम सानिया खान द्वितीय जकवान अहमद तृतीय, वाद विवाद प्रतियोगिता में कनिज फातमा प्रथम, शबेनुर द्वितीय, नाजनी तृतीय, काव्य प्रतियोगिता में भोला प्रथम, तनिशा द्वितीय लक्ष्मी तृतीय स्थान पर रही। प्रतिभागियों को प्रबंधक अतुल चंद्र श्रीवास्तव ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रबन्धक श्री श्रीवास्तव ने कहा कि हिंदी विश्व की प्राचीन, समृद्ध तथा महान भाषा होने के साथ-साथ हमारी राजभाषा भी है।
हिंदी एक ऐसी भाषा है जिसमें सम्मान के शब्द होते है। इस मौके पर फरहीन खातून, सुधाकर श्रीवास्तव, अंजना शुक्ला, आकांक्षा जायसवाल, संजना श्रीवास्तव, अंग्रेज कुमार, खुशबू सोनी, रोशनी, सिमरन जायसवाल, हरीश कुमार, रिमझिम जायसवाल, शुबी, शना कौशर, भव्यता रस्तोगी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।