अयोध्या

खेल मैदान निर्माण में उपयोग की जा रही है घटिया सामग्री, जिम्मेदार मौन

महाराजगंज तराई बलरामपुर।   विकासखंड तुलसीपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत कनहरा में बन रहे लगभग 5 लाख की लागत से खेल मैदान में हो रहा घटिया सामग्री का प्रयोग।  खेल मैदान का बाउंड्री वाल निर्माण खरझार नाले के सफेद रेतीले बालू तथा पीले ईटों से कराया जा रहा है। ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि जमीन की बुनियाद खनन किए बिना दीवाल उठाया जा रहा। मजदूरों ने बताया की निम्न स्तर का बालू व घटिया सीमेंट का  उपयोग निर्माण कार्य  में लाया जा रहा है। ग्रामीण जुग्गीलाल, ननके वर्मा, शामली प्रसाद, विजय कुमार, मुन्ना लाल आदि  लोगों ने जिला अधिकारी से मांग की है कि जांच कर के खेल मैदान के बाउंड्री वाल का गुणवत्ता पूर्वक निर्माण कार्य कराया जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी निलेश प्रताप सिंह ने बताया की जांच करके कार्यवाही की जाएगी।

Back to top button