लखनऊ

विकास के लिए सही साबित होंगे सुधाकर – अखिलेश यादव

लखनऊ । मऊ जिले के घोसी विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार दारा सिंह चौहान के लिए शनिवार को जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रचार किया। वहीं समावादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए घोषी के विकास के लिए सुधाकर सिंह को सही बताया है। उल्लेखनीय है कि घोसी विधानसभा के लिए उपचुनाव पांच सितम्बर को होगा।

सपा के पक्ष में माहौल देखकर भाजपाई सिर्फ ‘भाषणिक औपचारिकता’ निभा रहे

अखिलेश यादव ने ट्वीट में कहा है कि भाजपा द्वारा प्रायोजित घोसी की प्रवचन सभा है। घोसी के रुके हुए विकास, यहां के बेरोज़गारों के लिए काम और मंहगाई की समस्या का कोई ज़िक्र ही नहीं किया गया। सपा के पक्ष में माहौल देखकर भाजपाई नेता केवल ‘भाषणिक औपचारिकता’ निभा रहे हैं। घोसी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सुधाकर सिंह जी जैसा काम करनेवाला विधायक चुनने जा रहा है। वह घोसी के विकास के लिए सही साबित होंगे।

इससे पहले अखिलेश ने केंद्र सरकार के ‘एक देश-एक चुनाव’ को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि भाजपा लोकसभा के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में लोकसभा-विधानसभा के चुनाव को साथ कराके देख ले। इससे एक तरफ़ चुनाव आयोग की क्षमता का भी परिणाम सामने आ जाएगा और जनमत का भी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button