दिल्ली/एनसीआर
बंगाल में चुनाव बाद हिंसा के मामले में सुप्रीम कोर्ट का सीबीआई को नोटिस
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में 2021 में राज्य में चुनाव के बाद हुई हिंसा के दौरान हत्या और महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों की सीबीआई जांच के कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सीबीआई को नोटिस जारी किया है। जस्टिस एमएम सुंदरेश की अध्यक्षता वाली बेंच ने नोटिस जारी किया।
दरअसल, 2021 में पश्चिम बंगाल मे हुए चुनाव के बाद हुई हिंसा के दौरान हत्या और महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों की सीबाई जांच के आदेश देने के कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले को पश्चिम बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट मे चुनौती दी है।