उत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें
जौनपुर धनतेरस के दिन बर्तन की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ी रही।

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर भारत ग्लास हाउस पर बर्तनों की खरीददारी के लिए महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ लगी रही। पीतल तांबा और जस्ते के बर्तनों की मांग ज्यादा रही। इसके अलावा शहर के अन्य दुकानों पर भी बर्तन के लिए भीड़ उमड़ी रही। पूरा शहर धनतेरस के अवसर पर जाम से जूझता रहा। वहीं ट्रैफिक इंचार्ज सतीश मिश्रा यातायात सुचारू रह सके इसके लिए मुस्तैद रहे। जगह जगह ट्रैफिक नियमों का पालन कराया गया ताकि राहगीरों को कोई समस्या का सामना न करना पड़े।






