खेल
T20 रैंकिंग में सूर्य कुमार यादव ने बाबर आजम को पछाड़ा
भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव अपनी प्रतिभा का लगातार छाप छोड़ रहे हैं। यही कारण है कि उनकी बल्लेबाज लगातार निखरती जा रही है और उनके बल्ले से खूब रन भी आ रहे हैं। सूर्यकुमार यादव लगातार बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। आईसीसी की ओर से बुधवार को जारी T20 इंटरनेशनल रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव फिर से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। भारत के लिए मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पछाड़ते हुए दूसरे नंबर पर जगह बनाई है। नंबर एक पर पाकिस्तानी विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान अभी भी काबिज हैं। रिजवान के पास जहां 861 अंक हैं तो वहीं सूर्यकुमार यादव के पास 801 अंक हैं। बाबर आजम के पास 799 हैं।