इंदिरा नगर थाने में पुलिसकर्मियों और अधिवक्ताओं में जमकर नोकझोंक

लखनऊ । लखनऊ के इंदिरा नगर थाने में गुरुवार को पुलिसकर्मियों और अधिवक्ताओं में जमकर नोकझोंक हो गई। अधिवक्ताओं की भाषा शैली पर पुलिसकर्मियों को गुस्सा आया और इसके बाद उन्होंने अधिवक्ताओं को थाने के बाहर खदेड़ दिया।
इंदिरा नगर थाना क्षेत्र के सुगामऊ में एक जमीन पर दो रजिस्ट्री के मामले में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। मौके पर बवाल की इंदिरा नगर थाने को सूचना दी गई तो थाने से पहुंची पुलिस फोर्स ने सभी को जीप में बैठाकर थाने पहुंचाया। इंदिरा नगर थाने में पहुंचने के बाद निरीक्षक क्षेत्रपाल ने दोनों पक्ष को एक के बाद एक सुना लेकिन इस दौरान एक पक्ष से आए हुए अधिवक्ताओं ने वहां पर अभद्रता की।
इंदिरा नगर थाने पहुंचे 12 से अधिक अधिवक्ताओं में एक, दो अधिवक्ताओं ने कुछ अपशब्दों का उपयोग किया। जिससे वहां पर उपस्थित पुलिसकर्मियों में गुस्सा फूट पड़ा। पुलिसकर्मियों की नाराजगी तभी देखने को मिली जब उन्होंने अधिवक्ताओं को थाने के बाहर कर दिया।
इंदिरा नगर थाना के निरीक्षक क्षेत्रपाल ने कहा कि थाने के भीतर हुए हंगामे की मुख्य वजह अधिवक्ताओं की भाषा शैली थी, जिसके बाद उन्हें समझा कर बाहर का रास्ता दिखाया गया। पुलिस का कार्य शांति भंग होने से रोकना है, इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाता है।