महराजगंज में नकली पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर पकड़ा, तीन पर केस दर्ज
पुलिस ने टैंकर पकड़ा, दो गिरफ्तार

जन एक्सप्रेस/ महराजगंज: जिले के निचलौल में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक टैंकर पकड़ा, जिसमें नकली डीजल और पेट्रोल भरा हुआ था। जांच में यह पुष्टि हुई कि टैंकर में लगभग 9,000 लीटर नकली ईंधन था, जिसे अवैध रूप से पेट्रोल पंपों पर बेचने के लिए लाया गया था। पुलिस ने मौके से चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि टैंकर मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
नौतनवा में नहीं बिक सका नकली ईंधन
गिरफ्तार किए गए टैंकर चालक मोहम्मद उमर और खलासी सहबान अली ने बताया कि गोरखपुर निवासी टैंकर मालिक अखिलेश कुमार के निर्देश पर वे नकली डीजल और पेट्रोल (सॉल्वेंट) लेकर नौतनवा पहुंचे थे। यहां पेट्रोल पंपों पर इसे उतारने की कोशिश की गई, लेकिन असफल रहे। इसके बाद वे टैंकर लेकर गोरखपुर लौट रहे थे, तभी निचलौल में पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
पूर्ति निरीक्षक की जांच में खुलासा
निचलौल पूर्ति निरीक्षक इंद्रभान पटेल ने बताया कि पुलिस सूचना मिलने पर जब टैंकर की जांच की गई तो उसमें तीन चैंबरों में नकली डीजल और पेट्रोल पाया गया, जबकि चौथा चैंबर खाली था। चालक ने स्वीकार किया कि चौथे चैंबर में भरा 3,000 लीटर नकली तेल पहले ही कुशीनगर के कसया स्थित एक पेट्रोल पंप पर बेचा जा चुका है।
टैंकर सीज, आरोपियों पर कार्रवाई जारी
जांच टीम ने टैंकर से नमूने लेकर परीक्षण के लिए भेज दिए हैं। पुलिस ने टैंकर को सीज कर दिया और तीनों आरोपियों—अखिलेश कुमार, मोहम्मद उमर और सहबान अली—के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव कन्नौजिया ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।