खेल
एशिया कप से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका
27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इसका मतलब साफ है कि वह टीम इंडिया के साथ फिलहाल नहीं जुड़ पाएंगे। आपको बता दें कि आज ही टीम इंडिया एशिया कप के लिए रवाना होने वाली है। एशिया कप का पहला मुकाबला भारत के लिए बेहद अहम है। 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाएगा। आपको बता दें कि वेस्टइंडीज श्रृंखला के बाद राहुल द्रविड़ ने विराम लिया था। वह टीम इंडिया के साथ जिंबाब्वे दौरे पर नहीं गए थे।