खेल

एशिया कप से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका

Listen to this article

27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इसका मतलब साफ है कि वह टीम इंडिया के साथ फिलहाल नहीं जुड़ पाएंगे। आपको बता दें कि आज ही टीम इंडिया एशिया कप के लिए रवाना होने वाली है। एशिया कप का पहला मुकाबला भारत के लिए बेहद अहम है। 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाएगा। आपको बता दें कि वेस्टइंडीज श्रृंखला के बाद राहुल द्रविड़ ने विराम लिया था। वह टीम इंडिया के साथ जिंबाब्वे दौरे पर नहीं गए थे।

जिंबाब्वे दौरे पर टीम इंडिया के कोच की भूमिका में दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण रहे। अगर राहुल द्रविड़ टीम इंडिया से नहीं जुड़ते हैं तो इस बात की संभावना ज्यादा है कि वीवीएस लक्ष्मण ही एशिया कप के दौरान कोच की भूमिका में नजर आएंगे। वीवीएस लक्ष्मण फिलहाल नेशनल क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर भी हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को होने वाला मुकाबला भारतीय समयानुसार 7:30 पर शुरू होगा। जब तक राहुल द्रविड़ की रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आती है तब तक टीम इंडिया से जुड़ना उनके लिए मुश्किल होगा।

लेकिन क्या वीवीएस लक्ष्मण ही एशिया कप में टीम इंडिया के हेड कोच की भूमिका में रहेंगे? इस पर बीसीसीआई को आखिरी फैसला लेना है। आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ भारत के दिग्गज बल्लेबाज रहे हैं। उन्हें क्रिकेट का दीवार भी कहा जाता है। राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए 164 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। वही 344 एकदिवसीय मुकाबले में खेले हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button