किशोरी प्रसूता ने बच्ची को दिया जन्म, बाल संरक्षण टीम ने पहुंचाया जिला अस्पताल
मां ने पड़ोस के युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगा कर दर्ज कराई रिपोर्ट
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
उन्नाव। सफीपुर सीएससी में किशोरी ने एक बच्ची को जन्म दिया है। उसकी मां ने बच्चे को लेने से इनकार कर दिया। मामले की सूचना पर पहुंची बाल सरंक्षण टीम ने जच्चा बच्चा को जिला अस्पताल भेजा है।
सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की किशोरी प्रसव पीड़ा से कराहती हुई मां के साथ गुरुवार सीएचसी में पहुंची। उसे आनन फानन भर्ती कर सीएचसी प्रभारी राजेश कुमार वर्मा की देखरेख में संविदा में कार्यरत स्टाफ नर्स सुमति ने लगभग दोपहर 2:25 मिनट पर सुरक्षित प्रसव कराया।
डा. राजेश कुमार वर्मा की सूचना पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी संजय मिश्र अपनी टीम के साथ सीएचसी सफीपुर पंहुच चिकित्सा अधीक्षक से जानकारी जुटाई। इसके बाद उन्होंने जच्चा बच्चा को अपने संरक्षण में लेते हुए महिला पुलिस कर्मियों के साथ जिला अस्पताल भेजा। उन्होंने बताया बाल संरक्षण विभाग अपनी देखरेख में पहले समुचित इलाज कराएगा। आगे की विधिक कार्रवाई प्रार्थना पत्र व तथ्यों के आधार पर की जाएगी। प्रसूता की मां ने पड़ोसी युवक मिथुन पुत्र राजकुमार पर दबाव बनाकर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।