अयोध्या में हैवानियत: दलित युवती से पहले रेप फिर बेरहमी से हत्या, शव नाले में मिला!

जन एक्सप्रेस/ अयोध्या: जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 22 वर्षीय दलित युवती की बेरहमी से हत्या कर दी गई। युवती 30 जनवरी की रात भागवत कथा सुनने गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने रातभर उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अगले दिन खोजबीन के दौरान खून के निशान और युवती के कपड़े मिले, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
नाले में नग्न अवस्था में मिला शव
शनिवार सुबह परिजन और गांववाले दोबारा खोजबीन में निकले तो उन्हें एक नाले में युवती का शव नग्न अवस्था में पड़ा मिला। शव के हाथ-पैर बंधे हुए थे और शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे। लड़की के हाथ-पैर तोड़ दिए गए थे, दोनों आंखें फोड़ दी गई थीं और शरीर पर ब्लेड से कई वार किए गए थे।
परिजनों ने लगाया रेप का आरोप, जांच जारी
परिजनों ने बेटी के साथ रेप किए जाने का आरोप लगाया है। शव की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दरिंदों ने उसके साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी थीं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। इस जघन्य अपराध से पूरे क्षेत्र में आक्रोश और भय का माहौल बना हुआ है।