अमेठीउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य खबरें

लेखपाल पर रिश्वत का आरोप, तहसील में महिला ने किया हंगामा

मोबाइल तोड़ने और कागजात फाड़ने का भी आरोप, जांच के आदेश

जन एक्सप्रेस/अमेठी: तहसील परिसर में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब भीमी मंगापुर गांव की रहने वाली राज कुमारी तिवारी ने लेखपाल संजीव द्विवेदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए तहसील में हंगामा कर दिया। महिला का कहना है कि लेखपाल ने पहले 10 हजार रुपए रिश्वत लेकर सरकारी जमीन पर निर्माण कार्य रुकवाया था, लेकिन अब वही लेखपाल विपक्षियों से मिलकर अवैध निर्माण करवा रहा है।

मोबाइल छीनने और कागजात फाड़ने का आरोप
राज कुमारी तिवारी ने तहसील दिवस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि जब उन्होंने इस अवैध निर्माण का विरोध किया और वीडियो बनाने की कोशिश की, तो लेखपाल ने कथित रूप से उनका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया और महत्वपूर्ण दस्तावेज भी फाड़ दिए।

महिला ने तहसील में दौड़ाया लेखपाल
शनिवार को तहसील में लेखपाल को देखते ही महिला आक्रोशित हो गई और उनसे तीखी बहस शुरू हो गई। बहस बढ़ने पर लेखपाल वहां से बचकर निकलने लगा, लेकिन महिला ने उनका पीछा किया और खतौनी कार्यालय तक दौड़ाया।

नायब तहसीलदार ने दिलाया न्याय का आश्वासन
घटना की जानकारी मिलते ही नायब तहसीलदार नमृता मिश्रा मौके पर पहुंचीं और महिला को शांत कराया। उन्होंने आश्वासन दिया कि पूरे मामले की जांच की जाएगी और यदि लेखपाल दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के बाद तहसील परिसर में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button