उत्तर प्रदेश में दबंगों का आतंक: विधवा और विकलांग भाई को न्याय का इंतजार
थाना प्रभारी से लेकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक एक दर्जन से अधिक बड़े-बड़े अधिकारियों नेताओं तक की शिकायत
जन एक्सप्रेस, उन्नाव/ पंकज यादवः उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में दबंगों के आतंक से एक विधवा महिला और उसके विकलांग बेटे को अपनी जमीन के लिए न्याय की गुहार लगानी पड़ रही है। चम्पापुरवा की रहने वाली सोनी ने थाना प्रभारी से लेकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक एक दर्जन से अधिक बड़े-बड़े अधिकारियों नेताओं तक शिकायत की, लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो सका। सोनी का आरोप है कि उनकी पुस्तैनी जमीन पर कुछ दबंग कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।
गड्ढे खोदकर कब्जे की कोशिश
सोनी ने बताया कि उनकी जमीन पर रात के अंधेरे में गड्ढे खोदकर और ईंट रखकर दबंग कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। यह शिकायत उन्होंने पुलिस और प्रशासन से की, लेकिन अब तक दोषियों का पता नहीं लगाया जा सका। पुलिस ने उनकी शिकायतों पर कई बार मौका-मुआयना किया और वीडियो भी बनाया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
बाउंड्री गिराने का मामला
सोनी को 6 दिसंबर को जानकारी मिली कि उनकी जमीन की बाउंड्री रात में तोड़ दी गई है। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर केवल आश्वासन दिया, लेकिन बाउंड्री गिराने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके अलावा, उनके विकलांग बेटे के साथ हो रहे अन्याय को लेकर उन्होंने कई बार जनसुनवाई पोर्टल और अन्य माध्यमों से अधिकारियों को अवगत कराया। सोनी और उनके परिवार का कहना है कि पुलिस और प्रशासन की लापरवाही से दबंगों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। उनकी शिकायतें अब तक अनसुनी हैं, जिससे उन्हें न्याय मिलने की उम्मीद कम होती जा रही है। बुजुर्ग विधवा महिला और उनके विकलांग बेटे को इस मामले में न्याय पाने के लिए अब भी इंतजार है।