रोटरी क्लब बाराबंकी के स्थापना दिवस पर गौष्ठी का हुआ आयोजन

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
मसौली-बाराबंकी। रोटरी क्लब बाराबंकी का स्थापना दिवस राजधानी लखनऊ स्थित इकाया होटल मे पूर्व मंडलाध्यक्ष के के श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे सम्पन हुआ। उक्त कार्यक्रम मे बड़ागांव निवासी महबूब उर रहमान किदवाई को अध्यक्ष एव गिरीश अरोरा को सचिव की जिम्मेदारी दी गयी है।
रोटरी क्लब सत्र 2023- 24 पद ग्रहण समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलित एव राष्ट्रगान के साथ किया गया । परंपरा के अनुसार निवर्तमान प्रेसिडेंट एन के गुप्ता ने रोटरी क्लब के नये प्रेसिडेंट रोटेरियन महबूब उर रहमान किदवाई एव निवर्तमान सचिव आभा वर्मा ने नवनियुक्त सचिव गिरीश अरोरा को कॉलर एक्सचेंज कर नई जिम्मेदारी के दायित्व की बधाई दी।
निवर्तमान जिलाध्यक्ष एन के गुप्ता ने बीते हुए वर्ष का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रयागराज मे हुए कार्यक्रम मे बाराबंकी रोटरी क्लब को 28 आवार्ड मिले थे जो एक कीर्तिमान है। नवनियुक्त प्रेसिडेंट महबूब उर रहमान किदवाई ने रोटरी इंटरनेशनल के वैश्विक स्तर पर किये जाने वाले कार्यों को साझा करते हुए रोटरी निर्देशों के अनुसार रोटरी क्षेत्र में विकास कार्यों का संकल्प लिया तथा आगामी सत्र, की योजनाओं को साझा करते हुए बताया कि रोटरी क्लब मे अंगीकृत स्कूलो के आलावा अन्य स्कूलों को शामिल किया जायेगा। इसके आलावा ग्राम पंचायत बड़ागांव मे रोटरी क्लब द्वारा अमृत सरोवर का निर्माण कराया जायेगा।
जिला ट्रेनर के के श्रीवास्तव ने रोटरी इंटर नेशनल के नवीनतम गतिविधियों एव योजनाओं की जानकारी दी। इस मौक़े पर संस्थापक सदस्य अरविन्द गुटगुटिया, शैलेन्द्र जैन, डा0 संदीप बुधवार, नीता सिन्हा, कंचन श्रीवास्तव, संगीता गुप्ता, महावीर प्रसाद, डा0 सुधीर वर्मा, सरदार हरपाल सिह, डा0 राजेश मोहन, संजय निगम, सरदार रविंद्र सिंह, जागेश अग्रवाल,सरदार अमर सिंह, डा0 सुधा वर्मा, डा0 सुनील वर्मा, एच पी गुप्ता, अरविन्द वर्मा, सुमना किदवाई, राखी बंसल सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।