देश

मुख्यमंत्री ने हिसार में जिला खेल अधिकारी को किया निलंबित,एसपी को लगाई फटकार

हिसार। मुख्यमंत्री मनोहर लाल का हांसी दौरा अधिकारियों के लिए ठीक नहीं रहा। मौके पर उपस्थित न रहने पर जिला खेल अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया वहीं हांसी के पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद को बैठे-बैठे बात करने पर डांट खानी पड़ी। विपक्षी पार्टियों की बात की जाए तो केवल आम आदमी पार्टी के नेता मनोज राठी को एहतियात के तौर पर हिरासत में लिया गया।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को हांसी विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जन संवाद करके सरकार के नौ वर्ष के विकास कार्यों व नीतियों का ब्यौरा दिया। खेल से संबंधित एक मामला सामने आने पर जब मुख्यमंत्री ने जिला खेल अधिकारी के बारे में पूछा तो वे मौके पर हाजिर नहीं मिले। मुख्यमंत्री ने उन्हें सस्पेंड करने के निर्देश दिए। थुराना गांव से जन संवाद की शुरूआत करते हुए उन्होंने गांव में 15.5 करोड़ की विकास परियोजनाओं के रुपए मंजूर किए और बोले कि हर गांव की आबादी के अनुसार विकास परियोजनाओं के लिए ग्रांट मंजूर की जाती है। इस दौरान आठ लोगों की मौके पर वृद्धावस्था की पेंशन बनाई और मुख्यमंत्री ने कार्ड प्रदान किए। उन्होंने गांव में खाट व मुड्डो पर बैठकर ग्रामीणों के साथ जनसंवाद किया।

इसी तरह हांसी हलके के गांव ढाणा कलां में मुख्यमंत्री ने कहा कि चार महीनों से जनसंवाद कार्यक्रम चल रहा है और आज 22वां जन संवाद कार्यक्रम है। यहां पर सरपंच ने गांव आबादी 6000 बताई तो मुख्यमंत्री ने कहा परिवार पहचान पत्र के अनुसार आबादी 7800 है। यहां पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्टेज पर बुलाकर छोटी बच्ची को जन्मदिन की बधाई दी और उसे गिफ्ट स्वरूप मिठाई भेंट की। सीएम ने गांव वालों को बताया कि पहले यहां 173 कार्ड थे आज 699 पीले कार्ड बन गए हैं। गांव में 1965 आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं और 80 लोगों को सहायता मिल चुकी है। रामपुरा गांव के सुरेश ने शिकायत की कि फसल बेचने पर रुपए आढती के खाते में आते हैं। ढाणा कलां में दो लोगों के घर वृद्धावस्था पेंशन आई। यहां मुख्यमंत्री बोले कि दस साल पहले नौकरी लगवाने के लिए रुपए देने पड़ते थे और गठरी बांधकर ले जाना पड़ता था लेकिन अब कोई पर्ची नहीं, कोई खर्ची नहीं, के तहत दी गई नौकरी। गांव के 49 लोगों को सरकारी नौकरी दी गई है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जन संवाद के दौरान ढाणा कलां गांव में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर जमकर हमले किए। उन्होंने दोनों को मुफ्तखोरा बताते हुए कहा कि हमारे हक का पानी तो दे दो, दिल्ली में 1100 करोड़ रुपए विज्ञापन खर्च कर दिए। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि उल्टा सीधा प्रचार करने वालों से सावधान रहना। उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व ओमप्रकाश चौटाला पर भी तंज कसा और कहा कि इनके शासन में एक विधायक नई गाड़ी लेकर बच्चे के जन्मदिन पर गया था और गाड़ी पसंद आने पर विधायक से गाड़ी गिफ्ट में मांग ली थी।

कुलाना गांव में भी ग्रामीण गांव की सही आबादी नहीं बता सके। ग्रामीणों ने आबादी 9 हजार बताई तो परिवार पहचान पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री ने बताया कि 3906 आबादी है और 1006 घर है। मुख्यमंत्री ने कहा सभी लोग अपना परिवार पहचान पत्र अवश्य बनवाएं, परिवार पहचान पत्र से ही अब सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाएं मिला करेंगी वहीं अब ग्राम विकास कार्यों के लिए ग्रांट आएगी। कुलाना गांव में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा तीन लाख रुपए तक आमदनी वाले लोग भी अब 1500 रुपए जमा करवा कर आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है। उन्होंने बताया कि गांव के 34 वृद्धों की अपने आप बनी है पेंशन। जनसंवाद कार्यक्रम में उन्होंने गांव के 60 साल से अधिक लोगों की मौके पर बनवाई पेंशन। यहां पर मुख्यमंत्री ने बैठे-बैठे बात करने पर एसपी मकसूद अहमद को फटकार लगाई और कहा कि पानी की चोरी करने वालों को खिलाफ मामला दर्ज करवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button