अपराधउत्तर प्रदेशबहराइच

जहर खाने से 10 माह के मासूम की हालत बिगड़ी 

सगी मां ने सौतेली मां पर लगाया जहर देकर जान से मारने का आरोप

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

बहराइच। गर्भवती सौतेली मां पर 10 माह के सौतेले बेटे को जहर खिला कर जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगा है। इस मामले में मासूम के सगी मां की तहरीर पर पुलिस ने सौतेली मां के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं पति ने मामले में मुकदमा न चाहने की बात कहते हुए अस्पताल के अभिलेख पर लिखित हलफनामा दिया है। जिले के फखरपुर थाना अंतर्गत मदन कोठी गांव का है। मदन कोठी गांव निवासी रिजवान ने दो शादियां की हैं। रिजवान की पहली पत्नी रुबीना से दो बच्चे हैं। रुबीना का छोटा बेटा अरमान महज दस माह का है।

बताया जा रहा है कि मंगलवार को रुबीना घर पर नहीं थी, तभी 10 माह के अरमान की तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन मे रिजवान अपने पुत्र अरमान को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फखरपुर पहुंचा वहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया लेकिन हालत न सुधरने पर जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया। बहराइच में डॉक्टरों ने मासूम अरमान का परीक्षण कर जहर खाने की पुष्टि की।

उधर बेटे के जहरीला पदार्थ खाने की सूचना पाकर रुबीना भी अपने भाई के साथ जिला अस्पताल पहुंची। यहां पर उसकी सौतन अपने पति रिजवान के साथ मौजूद थी। रुबीना ने अस्पताल में ही सौतन पर बेटे को जहर देकर मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। दोनों सौत में अस्पताल में ही विवाद होने लगा किसी तरह लोगों ने दोनों को समझा बुझाकर शांत किया। मासूम के जहरीला पदार्थ खाने की पुष्टि होने के बाद अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना देने की बात कही लेकिन पिता रिजवान ने अस्पताल के रजिस्टर पर यह लिखकर दे दिया कि इस मामले मे वह कोई कार्यवाही नहीं चाहते हैं। रिजवान के अस्पताल में हलफनामा देने के बावजूद रुबीना ने सौतन को नामजद करते हुए बेटे को जहर देकर मारने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।

फखरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार त्रिपाठी ने इस मामले मे बताया कि मां रुबीना की ओर से दी गयी तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जांच के बाद आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button