राजनीति
बरगढ़ मोड़ मे लगे बैरियर की हालत जर्जर,रेडियम भी नहीं
चित्रकूट। बरगढ़ मोड़ चौराहे पर लगा बैरीकेड बेहद जर्जर हो चुका है। जबकि नेशनल हाइवे होने की वजह से दिनरात वाहन दौड़ते हैं।कोहरे के इस मौसम में किस सड़क पर वाहन कहां मोड़ना है, कहां धीमा करना है। इसका अंदाजा न होने से कई बार दुर्घटनाएं हो जाती हैं और सारा कुछ आता है ड्राइवर के मत्थे।
बरगढ मोड़ पर लगे बैरिकेड पर रेडीएम नहीं लगा होने से हमेशा हादसे की आशंका बनी हुई है।
इस समय तो परानु बाबा मे मकरसंक्रांति का मेला भी चल रहा है। बावजूद इसके बड़ी लापरवाही बरती जा रही है।
ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का जुर्माना तो किया जा रहा है लेकिन कानून का पालन कराने वाले विभाग को अपनी कमी नहीं दिख रही है। अगर समय रहते बैरियर को ठीक नहीं किया गया तै बड़ा हादसा हो सकता है।