मंडलीय अस्पताल के पानी की टंकी में मिला शव, पानी में बदबू से चला पता
वाराणसी । कबीरचौरा स्थित मंडलीय शिवप्रसाद गुप्त अस्पताल परिसर के पानी की टंकी में गुरुवार को सड़ा-गला शव मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पानी टंकी से शव निकलवाने की तैयारी में लग गई। पानी से उठ रही बदबू को देख अनुमान लगाया जा रहा है कि तीन-चार दिन पुराना शव है।
मंडलीय अस्पताल में मोर्चरी के पास ही परिसर में लगभग सौ फीट ऊंची पानी की टंकी बनाई गई है। टंकी के ऊपर जाने के लिए सीमेंट की सीढ़ियां बनाई गई है। टंकी के अंदर तक पहुंचने के लिए लोहे की सीढ़ी बनी है। टंकी में पंप से पानी भरने के बाद पूरे अस्पताल में इसी से पानी की आपूर्ति होती है। आज दिन में लोग पानी लेने के लिए नल पर पहुंचे तो बदबू आने पर इसकी शिकायत की। कई लोगों की शिकायत के बाद पानी टंकी पर कर्मचारी भेजे गए। तो टंकी के पानी में लाश उतराई देख अवाक रह गये। कर्मचारियों ने इसकी जानकारी अफसरों को दी।