उत्तर प्रदेशबहराइचशिक्षा-रोज़गार

टेबलेट पाकर खिले छात्र-छात्राओं के चेहरे

उच्च शिक्षा में बहुत सहायक है स्मार्टफोन व टेबलेट: जिपं सदस्य

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

रुपईडीहा, बहराइच। लार्ड बुद्धा पीजी कालेज में रविवार को टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि जिला योजना समिति व जिला पंचायत सदस्य संदीप जायसवाल रहे।

इस अवसर पर काफी संख्या में छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक मौजूद रहे। मुख्य अतिथि की ओर से एमए व बीए अंतिम वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 365 छात्र छात्राओं को रविवार की दोपहर 12 बजे स्मार्टफोन और टेबलेट वितरित किये गए। इसी प्रकार राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के 15 विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किये गए।

टेबलेट वितरण के पूर्व मुख्य अतिथि व जिला पंचायत सदस्य संदीप जायसवाल ने कहा कि स्मार्ट फोन व टेबलेट का उपयोग सकारात्मक व नकारात्मक दोनो है। टेबलेट की मदद से विद्यार्थी विश्वस्तरीय ज्ञान, विज्ञान, साहित्य, कला व भाषा संबधी ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। इसका दुरुपयोग भी है। इस दुरुपयोग से विद्यार्थियों को बचना होगा। सरकार की मंशा के अनुरूप विद्यार्थियों को इस टेबलेट से अपने अध्धयन हेतु सामग्री प्राप्त करनी होगी।

पूर्व ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश चंद ने विद्यार्थियों को उत्साहित करते हुए कहा कि पुस्तकों के अतिरिक्त ज्ञान हेतु यह टेबलेट सार्थक सिद्ध होगा। इससे विद्यार्थी गुणवत्तापरक शिक्षण सामग्री प्राप्त कर सकेंगे। इस अवसर पर संस्था के सचिव डॉ यशपाल, प्राचार्य डॉ असीम शुक्ल, नोडल अधिकारी डॉ एच तारीख, डॉ अफरोज, डॉ आरवी यादव, विजय वर्मा व राकेश श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button