वायरल

आपसी भाई चारा का संदेश देता है रंगों का पर्व होली का त्यौहार- शैलेन्द्र प्रताप सिंह

Listen to this article

सुलतानपुर। जिले में लम्बे अर्से से नगरपालिका परिषद में  चल रहे होली मिलन समारोह के बंद कर दिए जाने के कारण एक बार फिर सामाजिक सौहार्द कायम रखने के लिए  राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ आगे आया है। संघ के तत्वावधान में  होली के दिन अपरान्ह में सुल्तानपुर सहकारी बैंक के प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। हिन्दू मुस्लिम सिख्ख ईसाई आपस मे है भाई -भाई की अनोखी झलक आज सुल्तानपुर देखने को मिली। मौका था होली मिलन समारोह कार्यक्रम का जिसमे राष्ट्रीय सामाजिक सेवा  संघ  द्वारा चारो मुख्य धर्म के धर्म गुरुओं को एक साथ मंच पर सस्नेह बैठा कर सर्व धर्म सम्भाव को लेकर गंगा- जमुनी संस्कृति को जीवन्त करने की पहल की गई। विदित हो कि होली मिलन समारोह नगर पालिका परिसर में परम्परागत ढंग से मनाई जाती रही ।बिगत वर्षो से  कतिपय कारणों होली मिलन समारोह परम्परा अवरुद्ध हो गयी। इसलिए होली मिलन समारोह परम्परा जीवित करने हेतु और उसे गति देने के लिए प्रारब्ध किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मुख्य वक्ता डॉ0 कमालुद्दीन ने कहा कि  समाजसेवी निज़ाम खान और मेराज खान ने जिले में एक मिसाल पेश की है ।जिसकी आज के समाज को जरूरत है। कई रातें और दिन इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये अपने सहयोगियों का समय लिया यह लोग चाह रहे हैं कि समाज मे मोहब्बत को नफरत पर  विजयी बनाएं भाईचारा सौहार्द कायम रहे लोग एक दूसरे के लिए जियें और मरे निज़ाम खान के जज्बे  की सराहना करते हुए शाहिर लुधियानवी का शेर पेश किया।

“तुम हमें भूलना चाहो तो यह हक है तुमको।

मेरी बात और है मैंने तो मुहब्बत की है।।

“निज़ाम खान ने संदेश दिया की” आओ मिललें गले दूर हो फासले तुम भी मजबूर हो हम भी मजबूर हो ना।”

फिर न जाने मुलाकात हो या न हो तुम भी मजबूर हो हम भी मजबूर हों।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे  एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में कहा कि होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन होने से समाज मे एक अच्छा सन्देश निश्चित रूप से जाएगा। समाजिक हित में ऐसे आयोजन होने चाहिए। जिससे लोगो मे सामाजिक सरोकारों के प्रति चेतना जागृत हो ।राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के निज़ाम मास्टर शिक्षा के साथ- साथ सामाजिक क्षेत्र में रक्तदान- महादान ,निराश्रित असहायों तथा लावारिश लोगो के सेवा में सदैव तत्पर रहते है। निज़ाम मास्टर से लोगो को प्रेरणा लेनी चाहिए जिन्होंने 18 बार रक्तदान- महादान कर लोगों की जीवन बचाने का कार्य किया है। उपस्थिति लोगो होली कि शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा किया।तत्पश्चात एमएलसी शैलेन्द्र सिंह ने  होली का रंग छुड़ाने के लिए गोमतीं नदी में नहाने गए चार युवकों के डूबने से मौत हो गई काल कलवित हुए चारो युवाओं के आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर शोक संवेदना प्रकट किया गया।

राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ अध्यक्ष मेराज अहमद ने कहा कि संघ के साथियों ने मशवरा दिया कि नगर पालिका परिषद के परिसर में होली के दिन होली मिलन और ईद के दिन ईद मिलन समारोह का आयोजन हमेशा से होता चला आ रहा है। विदित हो विगत सालों से ये आयोजन बन्द हो चुका है जो बेहद खेदजनक है संघ के साथियों ने कहा कि ये परम्परा संघ निभाएगा होली के दिन होली मिलन और ईद मिलन उसी कड़ी में ये पहला होली मिलन की शुरुआत की गई। अध्यक्ष  मेराज अहमद खान ने आगे कहा कि सुल्तानपुर गंगा जमुनी संस्कृति,और शान्ति व सामाजिक ,समरसता वाला जनपद है यहाँ के नागरिक आपस मे प्रेम भाव से एक दूसरे सुख दुःख में साथ रहते है। मेराज ने आगे बोलते हुए कहा कि धर्म की पहचान दया व करुणा से होती है ।जिस व्यक्ति के आ अंतर मन में दया व करुणा ही ना हो व धार्मिक हो ही नही सकता है। जब वह धार्मिक नही तो वह किसी भी धर्म का सम्मान भी नही कर सकता। संघ का उद्देश्य है जाति-धर्म में विभेद किये बिना निःस्वार्थ भाव से मनुष्यों की सेवा करना । कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट व सभासद अमोल बाजपेयी ने किया। संघ के निज़ाम खान ने कहा कि कार्यक्रम में आप सबने उपस्थिति होकर मुझे अनुग्रहीत किया।होली मिलन समारोह में आये हुए अग्रजों, अतिथियों और सहयोगियों का आभार ज्ञापित किया। इस मौके पर निसार अहमद ‘गुड्डू’ सलाहुद्दीन खान ,सरदार तेजेन्द्र सिंह बग्गा,उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ज़िला अध्यक्ष दिलीप पांडेय ,जिला मंत्री डॉ हृषिकेश भानु सिंह,संयुक्त मंत्री प्रशांत पाण्डेय, दूबेपुर शिक्षक संघ मंत्री हेमन्त यादव, भदैया मंत्री राज कुमार यादव कोषाध्यक्ष सन्तोष चौरसिया,प्रदीप श्रीवास्तव ,विजय कुमार निगम, एजाज खान,राज बहादुर यादव, सूफियान खान जलील अहमद राम मगन वर्मा,बब्बू भाई आदि सैकड़ो लोग उपस्थिति रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button