पायल देकर प्रभारी निरीक्षक ने लाई महिला के चेहरे पर मुस्कान
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। जिलाधिकारी अविनाश कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में शहर कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस संपूर्ण हुआ। इस दौरान उच्चाधिकारियों के सामने शिकायती पत्र पहुंचे। जिनके जल्द निस्तारण के निर्देश संबंधित को दिए गए।
वहीं समस्त थानों में आयोजित हुए समाधान दिवस में 116 शिकायती पत्र प्राप्त हुए। जिनमें से 63 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर शेष शिकायतों के लिए संबंधित को दिशा निर्देश दिए गए। शहर कोतवाली में सुनवाई के दौरान एक अजीबोगरीब नजारा हुआ। यहां एक विधवा महिला पुष्पलता जोकि दोनों हाथों से अपंग थी। उसने जन सुनवाई के दौरान प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली संजय मौर्य से पहुंचकर अपनी पुत्री की शादी के लिए चांदी की पायल मांग बैठी।
महिला की लाचारी देख तत्काल प्रभारी निरीक्षक ने अपने पैसे से तत्काल चांदी की पायल मंगा कर महिला को दे दी। पायल पाकर महिला ने प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य का आभार प्रकट किया है। और कहा है कि ऐसे कार्य लोगों को करते रहना चाहिए।