तालाब को बेच कब्जा करा रहे भूमाफिया, निर्माण कार्य जारी
जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। बर्रा छह में जमीनों के सौदागरों ने तालाब को ही बेच डाला और तो और भूखंड काटकर इमारतें भी बननी शुरू हो गई है। वही केडी ए के अधिकारी अभी भी कुम्भकर्णीय की नींद सो रहे है !बर्रा छह में स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पास की जमीन की खाता संख्या 756 की आराजी संख्या 300,506,509,510,और 511 खतौनी में तालाब के रूप में दर्ज है। लेकिन तालाब पर ताबड़तोड़ निर्माण हो रहे है जबकि बताया जा रहा है कि ग्यारह जनवरी को केडीए से इलाके के लोगों ने शिकायत भी की थी तब जाकर संयुक्त सचिव ने तत्काल निर्माण कार्य रुकवाने के लिए आदेश दे दिया था पर मौके पर कोई भी अधिकारी नही पहुंचा और न ही कार्यवाही हुई दूसरी ओर उल्टा शिकायतकर्ता को ही धमकी मिलने लगी इसी तरह पूरे शहर में तालाबों पर अवैध कब्जे हो रखे है। लेकिन इन पर कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति कर दी जाती है जिससे ऐसे भूमाफियाओं के हौसले बुलंद रहते है जबकि सरकार का शक्त आदेश है कि जो भी तालाबों पर अवैध निर्माण है उनको ध्वस्त किया जाएगा लेकिन ऐसा केवल सुनने को ही मिलता है होता कुछ भी नहीं जबकि केडीए संयुक्त सचिव के के सिंह का आदेश है की किसी भी तालाब पर अवैध निर्माण या कब्जा नहीं होने दिया जाएगा ऐसे में भी भूमाफिया कब्जे करने से बाज नही आ रहे है।