दुर्घटना को दावत देती हंै चौबेपुर की सडक़ें, राहगीरों का सफर करना मुश्किल
जन एक्सप्रेस/आदित्य श्रीवास्तव
कानपुर नगर। मंधना से चौबेपुर की ओर जाना जानी जान को जोखिम में डालना है इसकी वजह और कुछ नहीं रोड पर जगह जगह बने गड्ढे हैं। और यह सब पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही की वजह से हो रहा है इस रोड पर निकलने वाले राहगीरों को आए दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और कई बार तो इन गड्ढों में गिरकर राहगीर चोटहिल तक हो जाते हैं ।
चौबेपुर से मंधना की ओर जाते वक्त सडक़ों पर ऐसे गड्ढे सामने आए हैं जिससे आए दिन दुपहिया वाहन सफर करने वाले राहगीर दुर्घटना ग्रस्त होते हैं सडक़ ऊंची होने के कारण दूर से गड्ढे नजर नहीं आते और जब वाहन काफी करीब पहुंच जाता है तो गड्ढे के बिल्कुल पास आने पर नजर आता है जिसके कारण दो पहिया वाहन तुरंत अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है जिससे दुर्घटनाएं एक जगह अत्याधिक होती हैं और काफी लोगों ने यहां पर इस गड्ढे के कारण अपनी जान तक गवा दी है ऐसा नहीं कि यहां से केवल राहगीर ही गुजरते हैं कानपुर जिले के आला अधिकारी भी यहां से गुजरते होंगे लेकिन कभी उन्होंने सडक़ पर काल के रूप में बने गड्ढे पर नजर तक नहीं डाली जहां यह गड्ढे काल के रूप में काम कर रहे हैं वही प्रशासन मौन है कई राजनेता व अधिकारीगण इसे सही करवाने का बहुत बार आश्वासन दे चुके हैं मगर उनका आश्वासन भी सिर्फ हवाई साबित हुआ है और सडक़ें बद से बत्तर हालत में पड़ी हुई हैं आखिर कब तक प्रशासन इससे अपना दामन बचाता रहेगा और कब तक सडक़ों के कारण लोग अपनी जान गवाते रहेंगे।