विदेश
पोत ने ताइवान के साथ तनाव के बीच दक्षिण चीन सागर में अभ्यास किया
बीजिंग । तनाव के बीच पूरे युद्धक समूह के साथ दक्षिण चीन सागर में लड़ाकू अभ्यास किया जिसमें एक परमाणु ऊर्जा संचालित पनडुब्बी समेत नौसैनिक पोतों का बेड़ा शामिल रहा। यह विमानवाहक पोत अपने जलावतरण के दो साल बाद ही उन्नत किये जाने को लेकर चर्चा में रहा है। पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की नौसेना के दूसरे विमानवाहक पोत शेनदोंग ने हाल में दक्षिण चीन सागर में व्यापक अभ्यास किये। यह चीन का पहला घरेलू निर्मित विमानवाहक पोत है। सरकारी ग्लोबल टाइम्स की शुक्रवार की एक खबर के अनुसार विश्लेषकों का कहना है कि यह पोत समुद्री अभियानों के लिए तैयार हो रहा है।