बड़ी शानों शौकत से निकला छठवीं मोहर्रम का जुलूस
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी । छठवीं मोहर्रम का जुलूस ग्राम किंतूर के इमामबाड़े से बड़ी शानों शौकत के साथ निकला गया। जुलूस में शामिल महिलाएं बच्चे सहित हजारों लोग हजरत इमाम हुसैन को याद करते हुए अलम को उठाकर या हुसैन या हुसैन की सदाएं गुंजायमान कर रहे थे। वही शिया समुदाय की अंजुमन कमेटी द्वारा हजरत इमाम हुसैन की शहादत पर नोहे खव्नी कर दुआएं कर रहे थे। जुलूस में ढोल बजाते हुए लोग या हुसैन या हुसैन कर गम और गुस्से का इजहार कर रहे थे।
अंजुमन कमेटी के सदर निहाल मियां मजहर अब्बास आदिल काजी निसार मेहंदी इंतखाब आलम नोमानी की अगवाई में ग्राम किन्तूर इमामबाड़े से आलम का जुलूस निकलकर ग्राम रसूलपुर होते हुए बदोसराय कस्बे में पहुंचा। जहां पर तमाम अंजुमन कमेटियों द्वारा जुलूस का स्वागत सत्कार करते हुए मिठाई एवं शरबत का वितरण किया गया। बदोसराय कस्बे की गलियों में घूमते हुए जुलूस ग्राम हजरतपुर होते हुए देर रात किंतूर वापस होकर समाप्त होगा। जुलूस की निगरानी एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी पुलिस फोर्स का बंदोबस्त किया गया।
जुलूस के दौरान कोतवाली प्रभारी बदोसराय गजेंद्र प्रताप सिंह अपने सहयोगियों के साथ व्यवस्था बनाए रखने के लिए माइक्रो स्पीकर से लगातार दिशा निर्देश देते रहे। जुलूस में सपा अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष इंतखाब आलम नोमानी ग्राम प्रधान बदोसराय निसार मेहंदी ग्राम प्रधान किंतूर अकरम अंसारी वासिफ अंसारी चंदू वारसी तौफीक आलम सहित तमाम मुवजिज लोग मौजूद रहे।