24 घंटे में मंदिर में हुई चोरी का हुआ खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
जैदपुर-बाराबंकी। बीबीपुर गांव स्थित सुप्रसिद्ध दुर्गा माता मंदिर से रविवार की शाम करीब 5 बजे दुर्गा माता प्रतिमा के आभूषण चोरी होने की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस सभी पहलुओं पर जांच में जुटी हुई थी।
इसके साथ ही सोमवार की सुबह करीब 10 बजे चोरी हुए आभूषण के अधिकांश आभूषण 14 ठप्पे व 8 मोती पीली धातु के मंदिर प्रांगण के उत्तर साइड गेट के पास पॉलिथीन में पड़े हुए मिले थे। जिसकी जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुट गई। सीसीटीवी फुटेज में देखी गई तस्वीरों की पहचान कर पुलिस ने बीबीपुर बैंक के पास से अखिलेश पुत्र लल्लन तथा आशीष उर्फ पुत्तू पुत्र अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के कब्जे से सोने के जेवरात दो चैन की शत प्रतिशत बरामदगी की गई।
पूछताछ करने के पता चला की अभियुक्तों के मन में चोरी की घटना को लेकर गलती का एहसास होने पर अधिकांश आभूषण के हिस्से को मंदिर प्रांगण के उत्तर गेट के सामने छोड़कर फरार हो गए। जिसके बाद लगातार पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में एएसपी डॉक्टर अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि घटना से जुड़े दोनों आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही चोरी हुए आभूषणों की शत-प्रतिशत बरामदगी हो गई है।