लखनऊ
कोरोना महामारी के दौरान दुनिया ने समझा आयुष की ताकत
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि आयुष हमारी दिनचर्या का हिस्सा है और दुनिया ने भी कोरोना महामारी के दौरान आयुष की ताकत को समझा। योगी आदित्यनाथ लखनऊ में आरोग्य भारती के अखिल भारतीय प्रतिनिधिमंडल के वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आयुष की ताकत को भले ही दुनिया ने कोरोना कालखंड में समझा हो, लेकिन 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष से जुड़े सभी विभागों को जोड़कर देश को एक नया मंत्रालय देने का काम किया।