ट्रेंडिंग

भारत में लॉन्च हुई हैं ये तीन सबसे महंगी कारें

भारत में 2023 में दुनिया की सबसे महंगी कारों में शुमार तीन सबसे महंगी सुपरकारों की लॉन्चिंग हुई है, इनमें फेरारी की कन्वर्टिबल, मैकलेरन की अग्रणी हाइब्रिड और लेम्बोर्गिनी की ऑफ-रोडर भी मौजूद हैं. इन नई कारों में फेरारी 296 जीटीएस, मैकलेरन आर्टुरा और लेम्बोर्गिनी हुराकन स्टेराटो वी10 शामिल हैं. तो चलिए जानते हैं क्या है इनकी कीमत और क्यों हैं ये इतनी खास.

फेरारी 296 जीटीएस
फेरारी 296 जीटीएस कंपनी के 296 जीटीबी का एक कनवर्टिबल मॉडल है. इसमें एक खुलने वाली मेटल रूफ दी गई है. जो कार की स्पीड 45 किमी/घंटा होने पर भी केवल 14 सेकंड में खुल जाती है. इसमें हाइब्रिड सिस्टम के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जुड़ा 3.0-लीटर V6 इंजन मिलता है, जो 830bhp और 740 Nm का कंबाइंड आउटपुट जेनरेट करता है. इसे 8-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. छत के कारण अधिक भारी होने पर भी यह 330 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है. यह केवल 2.9 सेकंड में ही 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 6.24 करोड़ रुपये से शुरू होती है.

मैकलारेन आर्टुरा
मैकलेरन ने भारत में अपनी पहली प्लग-इन हाइब्रिड सुपरकार आर्टुरा को लॉन्च किया है. इसमें मैक्लारेन के सिग्नेचर डिजाइन के साथ एयर इनटेक और स्लीक लाइन्स के साथ-साथ खास बटरफ्लाई दरवाजे और पीछे की तरफ एक सेंटर-माउंटेड डुअल-एग्जॉस्ट सेटअप दिया गया है. इस कार में एक 3.0-लीटर ट्विन-टर्बो V6 इंजन को इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है, जो कंबाइंड तौर पर 680PS और 720 Nm का आउटपुट जेनरेट करता है. इसमें 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. इसमें 7.4 kWh की बैटरी दी गई है जिसके जरिए इसे प्योर इलेक्ट्रिक मोड में 31 किमी तक 130 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड में चलाया जा सकता है. इस हाइब्रिड सुपरकार में चार ड्राइविंग मोड मिलते हैं, जिसमें ईमोड, कम्फर्ट, स्पोर्ट और ट्रैक शामिल हैं. यह कार 3.0 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 330 किमी प्रति घंटा है. इस कार की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 5.1 करोड़ रुपये है.

लेम्बोर्गिनी हुराकैन
लैंबोर्गिनी ने हुराकैन स्टेरेटो V10 को पिछले साल के अंत में लॉन्च किया था, जिसकी डिलीवरी नए साल में शुरू हो गई. यह कंपनी के रेगुलर हुराकैन ऑल-टेरेन एडिशन है. इस कार की केवल 1499 यूनिट्स ही पूरी दुनियाभर में बेची जाएंगी. भारत में भी इसकी काफी डिमांड है. हुराकैन ईवो की तुलना में, स्टेरेटो 44 मिमी अधिक ऊंची है. इसे बड़े ट्रैक और खास 19 इंच के रिम में लगने वाले ब्रिजस्टोन टायर के साथ खासतौर पर ऑफ-रोड के लिए बनाया गया है. इसमें बीफ़ियर फेंडर, स्किड प्लेट और रूफ रेल्स के साथ-साथ रूफ स्कूप और रूफ-माउंटेड ऑक्स एलईडी लैंप दिए गए हैं. इस कार में एक 5.2-लीटर इंजन दिया गया है जो 610PS की पॉवर जेनरेट करता है, और इसे 7-स्पीड डुअल-क्लच गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. यह ऑफ-रोड हुराकैन 3.4 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 260 किमी प्रति घंटा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button