कानपुर

राजनीति में तीन साल सक्रिय रहने वालों को मिलेगी ट्रेनिंग, खुलेगा स्कूल

प्रशिक्षण की फीस दो लाख रुपये, मिलेगी शत प्रतिशत स्कॉलरशिप
जन एक्सप्रेस/विनीत सिन्हा
कानपुर नगर। इंडियन स्कूल ऑफ डेमोक्रेसी के बैनर तले ईमानदार राजनीति के कोर्स की शुरुआत होने जा रही है। राजनीति में तीन साल तक सक्रिय रहने वाले लोग अब ईमानदारी की राजनीति सीख सकेंगे। संस्थान में उनको ईमानदार राजनीति के गुर सिखाने के साथ चुनाव लडऩे, जीतने और जनता का विश्वास जीतने का सबक भी सिखाया जाएगा।
यह बीड़ा शहर के प्रखर भारतीय ने उठाया है। समाज को सुधारने की जिद ने प्रखर को इस लाइन में खड़ा कर दिया है। अहमदाबाद की हेमाक्षी के साथ मिलकर दिल्ली में इंडियन स्कूल ऑफ डेमोक्रेसी (आईएसडी) की स्थापना की है। प्रखर करोड़ों रुपये की नौकरी का पैकेज ठुकरा चुके हैं। वो अब लोगों को ईमानदारी की राजनीति के गुर सिखायेंगे। संस्थान में चुनाव लडऩे, जीतने एवं जनता का विश्वास किस तरह से जीता जाये इन सभी का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके लिये संस्थान ने प्रशिक्षण फीस दो लाख रुपये रक्खी है। जिसमें शत प्रतिशत स्कॉलरशिप भी मिलेगी। इनकी 9 महीने की ट्रेनिंग होगी। अमेरिका के कोलंबिया और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से लोकनीति (पब्लिक पॉलिसी) की पढ़ाई करके निकले एक्सपर्ट यहां ट्रेनिंग देंगे। लेक्चर देने के लिए अलग-अलग पार्टियों के वरिष्ठ नेता बुलाए जाएंगे। देश के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी, ऑक्सफैम इंडिया के सीईओ अनुराग बहर, ब्राउन यूनिवर्सिटी के प्रो. आशुतोष वाष्र्णेय, लोकसत्ता अभियान के संस्थापक डॉ. जयप्रकाश सहित कई अन्य रहेंगे शामिल। गुड पॉलिटिशियन कार्यक्रम के तहत देश भर से 50 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, उनको प्रशिक्षित किया जाएगा। इच्छुक लोग इसके लिए 14 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 15 अगस्त से प्रशिक्षण शुरू किया जायेगा। आवेदन कर सकते हैं।

 

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button