दिल्ली/एनसीआर
जो चिल्लाते थे चोर, चोर, चोर…आज खुद बन बैठे हैं महा चोर
दिल्ली में भाजपा जबरदस्त तरीके से अरविंद केजरीवाल की सरकार के खिलाफ हमलावर है। भाजपा का दावा है कि बिजली सब्सिडी में दिल्ली में बड़ा घोटाला हुआ है। आज भाजपा की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया था। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम और हरीश खुराना मौजूद रहे। इस दौरान भाजपा प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम में जबरदस्त तरीके से केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर भी तंज कसा। भाजपा नेता ने कहा कि केजरीवाल कहते थे कि यह कंपनी चोर है, वह कंपनी चोर है। हम इन कंपनियों को बदल देंगे। लेकिन आज कौन सी मजबूरी है कि आप इन कंपनियों के साथ सांठगांठ करके खुद चोरी कर रहे हैं।