जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। शहर में बुधवार को गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर्व पर नानक वेलफेयर सोसाइटी, सिख यूथ सोसाइटी एवं साहिब जादे टर्बन अकैडमी द्वारा मोतीझील ग्राउंड में एक टर्बन टाइंग कैंप का वृहद आयोजन किया गया। इस कैंप में शहर के 500 से 600 सिखों को पगड़ी बांधी गई। वहीं 1000 बच्चों पुरुषों एवं स्त्रियों को मिलाकर पगड़ी पहनाई गई। इसके अलावा कैंप में शामिल हुए बच्चों को जूस व चॉकलेट का वितरण किया गया । कार्यक्रम में आए हुए सभी सिख भाइयों को जगजीत सिंह जिम्मी भाटिया ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम में सिख यूथ सोसाइटी द्वारा सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए थे। इन सेल्फी प्वाइंट की यह विशेषता रही कि इन सेल्फी प्वाइंटों में प्रमुख रूप से गुरु गोविंद सिंह जी के आकर्षक फोटो लगाए गए थे। इस दौरान प्रमुख रूप से जगजीत सिंह जिम्मी भाटिया, सुप्रीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह सग्गू, तरनजीत सिंह ‘मठारू’, अमन सोखी, तेजवीर सिंह, जपलीन सिंह, युवराज सिंह आदि मौजूद रहे ।