विकास के नाम पर कभी गरीबों या जरूरतमंदों का उत्पीड़न ना हो- तेज़ नारायण पाण्डेय
अयोध्या । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने आज यहां कहा कि विकास का सही अर्थ यह है कि बिना किसी को उजाड़े क्षेत्र व समाज को आगे बढ़ाना ,विकास के नाम पर अगर लोगों को उजाड़ा जाएगा तो यह कदापि उचित नहीं है। अयोध्या के संत तुलसीदास घाट स्थित करतालिया बाबा के आश्रम में दिव्य मां सरयू आरती सेवा संस्थान के तत्वाधान में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने सदैव विकास की राजनीति की है लेकिन पार्टी ने यह भी ध्यान रखा है कि विकास के नाम पर कभी गरीबों या जरूरतमंदों का उत्पीड़न ना हो ।उन्होंने कहा कि विकास कार्य के नाम पर व्यापारियों गरीबों किसानों व आम नागरिकों को जिस तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है यह उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यकाल में अयोध्या को विकास के पथ पर अग्रसर किया था और आज भी विकास के जो कार्य कराए जा रहे हैं वह सभी समाजवादी पार्टी की ही देन है। श्री पांडे ने कहा कि अयोध्या को विकास के रास्ते पर फिर से कैसे अग्रसर करना है इसका खाका खींचा गया है आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद अयोध्या विकास के नए पथ पर अग्रसर होगी। उन्होंने कहा कि हाल ही में समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने साधु संतों के साथ एक मुलाकात करके यह घोषणा की है कि अगर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो अयोध्या को कर मुक्त कर दिया जाएगा। श्री पांडे ने बताया कि दिव्य मां सरयू आरती सेवा संस्थान ने पहले भी समाज के हित में तमाम कार्य किए हैं और इस ठंड के मौसम में जिस तरह से उसने कंबल वितरण करके गरीबों को मदद पहुंचाई है वह काबिले तारीफ है। कार्यक्रम के आयोजक व करतालिया बाबा आश्रम के महंत बाल योगी रामदास ने इस मौके पर कहा कि दिव्य मां सरयू आरती सेवा संस्थान ने सदैव हर स्तर पर गरीबों की मदद की है, उसके प्रयासों के हम सभी कायल हैं ।समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि अयोध्या में तीन दिवसीय कंबल वितरण कार्यक्रम महंत बाल योगी रामदास के सौजन्य से किया जा रहा है, आने वाले दिनों में इस कार्यक्रम को और भी भव्य बनाया जाएगा। इस मौके पर पूर्व प्रदेश सचिव मोहम्मद हलीम पप्पू प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव कार्यक्रम के आयोजक मंडल के पदाधिकारी सत्तू , केशव चारण, छात्र नेता राजू यादव विधानसभा सचिव राकेश पांडे पप्पू पांडे संटी तिवारी विजय कुमार आदि मौजूद रहे।