देश

मेरी जान को खतरा…

Listen to this article

श्रीकांत त्यागी ने जेल से प्रार्थना पत्र लिखकर अपनी जान को खतरा बताया है। जेल अधीक्षक ने आरोपी श्रीकांत त्यागी के प्रार्थना पत्र को पुलिस कमिश्नर को भेजा है। श्रीकांत त्यागी ने पत्र के जरिये पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है।

जिला जेल में बंद आरोपी श्रीकांत त्यागी को अपनी जान का डर सता रहा है। इसके चलते उसने पुलिस सुरक्षा की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र लिखा है। श्रीकांत त्यागी ने लिखा है कि उनका मामला सोशल मीडिया पर काफी प्रसारित किया गया है, जिससे उन्हें लोगों से अपनी जान का खतरा बना हुआ है। जेल अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि श्रीकांत त्यागी द्वारा एक प्रार्थना पत्र लिखा गया है, जिसे पुलिस कमिश्नर को भेज दिया गया है।

श्रीकांत त्यागी की शनिवार को कोर्ट में पेशी हुई थी। अभी अगली पेशी के लिए कोई तारीख जेल प्रशासन को नहीं मिली। किसान नेता मांगेराम त्यागी मंगलवार को श्रीकांत त्यागी से मिलने जिला जेल पहुंचे थे। किसान नेता मांगेराम त्यागी द्वारा श्रीकांत त्यागी से मुलाकात करने पर त्यागी समाज द्वारा फिर से किसी बड़े आंदोलन की आशंका जताई जा रही है। त्यागी समाज में श्रीकांत के मामले को लेकर अभी हलचल तेज है।

कि पिछले दिनों श्रीकांत त्यागी ने नोएडा में सेक्टर 93 की एक सोसायटी में एक महिला को गालियां और धमकी दी थी।   बाद में उसके कुछ समर्थकों ने सोसायटी में जाकर हंगामा भी किया

Show More

Related Articles

Back to top button