अपराधउत्तर प्रदेशमहराजगंजराज्य खबरें

नेपाल में ब्राउन शुगर की तस्करी के कारोबार में गिरफ्तार तीन भारतीय

भारत के ठूठीबारी और रेंगहिया के रहने वाले है तीनों युवक

जन एक्सप्रेस/महराजगंज: भारत से सटे मित्र राष्ट्र नेपाल की पुलिस प्रशासन ने बाइक सवार तीन संदिग्ध भारतीय व्यक्तियों के कब्जे से प्रतिबंधित मादक पदार्थ ब्राउन शुगर 149 पुड़िया की बड़ी खेप बरामद किया है। पुलिस ने नशीली पदार्थ को कब्जे में लेकर तीनों युवकों के विरुद्ध कानूनी प्रक्रिया के तहत जेल भेजने की अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। नेपाल पुलिस के सूचना अधिकारी ने बताया कि मादक पदार्थ और नशीली ड्रग तस्करी जैसे अवैध कारोबार के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई और संलिप्त तस्करों के सिंडकेट को तोड़ने की काम की जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक मित्र राष्ट्र नेपाल के नवलपरासी जिले के पाल्हिनन्दन नगरपालिका तीन के दुर्गा मंदिर चौक के समीप नेपाल सशस्त्र पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मादक पदार्थ तस्करी के मामले में तीन भारतीय व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पश्चिमी नवलपरासी के मोबाइल गस्ती टोली के सहायक निरीक्षक सहदेव चौधरी ने बताया कि सात सदस्यीय मोबाइल गश्ती टीम के साथ 11 अप्रैल को करीब एक बजे वाहन चेकिंग किया जा रहा था, इसी दौरान एक बाइक पर तीन संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। जिनको रोककर वाहन और व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे 149 पैकेट में ब्राउन शुगर की बड़ी खेप बरामद हुआ। जो भूरा पाउडर जैसे दिख रहा था। पकड़े गए आरोपितों की पहचान अमरजीत हरिजन 45 वर्ष, कपिल देव साहनी 25 वर्ष व दिलीप गौतम 21 वर्ष निवासी मरचहवा थाना ठूठीबारी के रूप में हुई है। सभी उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के निवासी बताए गए।

नवलपरासीसूचना अधिकारी बीर दत्त पंथ ने बताया कि मोबाइल गश्ती टीम की सतर्कता के कारण ही कार्रवाई संभव हुई है। मामला मादक पदार्थ तस्करी से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने जांच तेज कर दी गई है। ताकि उपरोक्त कारोबार के नेटवर्क के अन्य संदिग्धों का पता लगाया जा सके। वैसे नेपाल पुलिस प्रशासन ने इस कार्रवाई को नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button